प्रयागराज,
प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर मिला चित्रकूट से अपहृत किशोर,RPF ने पुलिस और परिजनो को बुलाकर सौंपा,
यूपी के चित्रकूट से अपहृत किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दस पर खड़ा दिखा तो RPF ने पूछताछ की,ड्यूटी के दौरान एसएसआई प्रेम प्रकाश पंकज हमराह स्टाफ को प्रयागराज स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 9/10 हावड़ा एंड में एक नाबालिक लड़का डरा सहमा परेशान हालत में दिखाई दिया, जिससे पास बुलाकर उन्होंने प्यार, पुचकार कर पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम किशन कुमार पुत्र कुलदीप कुमार केशरवानी पता सुंदर नगर, रानी भट्ट, जिला चित्रकूट (उ0प्र0) बताया जिसने अपने परिवारीजन का मोबाइल नम्बर बताया जिस पर बात की गई तो जानकारी मिली की उपरोक्त बच्चे के अपहरण के सम्बन्ध में पुलिस थाना कर्बी में मुकदमा अपराध सं0 511/2023 अन्तर्गत धारा 363 आईपीसी पंजीकृत है।
इसी दरम्यान मंडल सुरक्षा नियन्त्रण कक्ष प्रयागराज से भी इस सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हो गयी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसआई प्रेम प्रकाश पंकज द्वारा अपनी सूझ बूझ का प्रयोग करते हुए बच्चे को प्यार पुचकार कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पर सकुशल लाकर महिला बल सदस्यों की निगरानी में रखा गया। बाद उपरोक्त मामले के विवेचक पुलिस उप निरीक्षक/थाना कर्वी, चित्रकूट मय स्टाफ एवं उक्त नाबालिक बच्चे के पिता कुलदीप कुमार केशरवानी रे0सु0ब0 पोस्ट प्रयागराज पर उपस्थित हुए जिन्हें अपेक्षित कार्यवाही कर ठीक हालत में बच्चे को सुपुर्द किया गया।