कौशाम्बी,
ड्यूटी के दौरान ह्रदय गति रुकने से RAF जवान की हुई मौत,सलामी के बाद दी गई अंतिम विदाई,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के ग्राम ककोढा निवासी धर्मपाल मौर्य पुत्र स्व सूरज पाल मौर्य आरएएफ के एसआई जीडी के पद पर अहमदाबाद गुजरात में तैनात थे, आरएएफ में ड्यूटी के दौरान अचानक ह्रदय गति रुकने से धर्मपाल मौर्या की मौत हो गयी, उनके शव को आरएएफ के अफसरो द्वारा ससम्मान उनके पैतृक गांव पहुंचाया गया।
आरएएफ जवान का शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया, जवान के शव को देखकर परिवार के लोग दहाड़ मारकर रोने लगे,जवान की मौत की जानकारी मिलते ही पूरा गांव रिश्तेदार परिचित उनके घर पर पहुंच गया और हर आंखें नम थी।
आरएएफ जवान के अंतिम संस्कार में जवानों की टीम ने कन्धा दिया,सलामी के बाद अंतिम संस्कार में हजारों की भीड़ ने नम आंखों से शहीद हुए जवान को भारत माता की जय के उदघोष के साथ अंतिम विदाई दी।








