जम्मूतवी एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल,सवा घंटे भरवारी में मेन लाइन पर खड़ी रही ट्रेन,कई ट्रेनों को लूप लाइन से गुजारा गया

कौशाम्बी,

जम्मूतवी एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल,सवा घंटे भरवारी में मेन लाइन पर खड़ी रही ट्रेन,कई ट्रेनों को लूप लाइन से गुजारा गया,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे स्टेशन से गुजरते समय प्रयागराज से जम्मू तवी जा रही सम्भल जन्मू तवी एक्सप्रेस का इंजन अचानक फेल हो गया,ट्रेन भरवारी रेलवे स्टेशन पर 12:30. बजे खड़ी हुई और जब प्रयागराज से इंजन आया तो यह ट्रेन 1:42 पर कानपुर की‌ ओर रवाना की गई।

जम्मू तवी एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत पर लोको पायलट अरविन्द जायसवाल व लोको पायलट एसपी केसरवानी ने भरवारी रेलवे स्टेशन मास्टर को सूचना दी और भरवारी के प्लेटफॉर्म नम्बर 2 पर ट्रेन खड़ी कर दी। इस दौरान स्टेशन मास्टर व लोको पायलट ने अपने उच्चाधिकारियों को इंजन में गड़बड़ी होने की जानकारी दी। तकरीबन 1 घंटा 15 मिनट बाद जब दूसरा इंजन प्रयागराज से आया तो उसे लगाने के बाद ट्रेन 1:42 पर आगे की ओर रवाना हुई।

इस दौरान हालांकि कोई भी ट्रेन प्रभावित नही हुई,सभी प्रयागराज की ओर से आ रही ट्रेनों को लूप लाइन से निकलवा दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor