उत्तर प्रदेश,
तीर्थ यात्रियों से भरी ट्रेन की कोच में लगी आग,आग से झुलसकर यूपी के 10 लोगो की मौत,तमिलनाडु के मदुरै में हुआ हादसा,
यूपी के लखनऊ से तीर्थ यात्रा पर ट्रेन बुक कर गए तीर्थ यात्रियों की ट्रेन की कोच में तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई, शनिवार की सुबह हुए हादसे में यूपी के 10 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई है,जबकि 20 से अधिक लोग झुलस गए हैं, प्राइवेट कोच में यूपी के 63 तीर्थयात्री सफर कर रहे थे, जिस वक्त घटना हुई ट्रेन का कोच पुनालूर-मदुरे एक्सप्रेस से जुड़ा था। यह कोच 17 अगस्त को लखनऊ से भारत गौरव एक्सप्रेस से जुड़कर दक्षिण भारत के तीर्थस्थलों के लिए रवाना हुआ था।
मदुरै कलेक्टर एमएस संगीता ने बताया कि कोच में सभी यूपी के तीर्थयात्री थे,इस कोच को मदुरै में दो दिन तक रुकना था, यात्रियों ने सुबह कॉफी बनाने के लिए स्टोव जलाया तो सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और हादसा हो गया।
अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की सूचना सुबह करीब 5.15 बजे मिली, जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी थी, इसके बाद 5.45 बजे फायर बिग्रेड ने आग बुझाने का काम शुरू किया, सुबह 7:15 बजे आग पर काबू पाया गया, सिर्फ प्राइवेट कोच में ही आग लगी हुई थी,जबकि दूसरे कोच तक आग को फैलने से बचा लिया गया।आग की लपटें बढ़ती देख रेलवे ने फौरन अलग-बगल की कोच को अलग किया, जिससे कि आग दूसरी कोच में न फैल सके,आग से एक कोच पूरी तरह जल गया है, मृतकों के परिवार को रेलवे ने 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।जहां से टिकट बुक हुए थे, उस ट्रैवल एजेंसी के कर्मचारी अंकुर ने बताया कि 17 अगस्त को सीतापुर से रामेश्वरम के लिए टूर गया था, इस टूर में कुल 63 यात्री थे, 30 अगस्त को सभी की वापसी होनी थी।
ट्रेन हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है,मृतकों के परिवार को 2- 2 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही है, उन्होंने कहा कि वह खुद घटना पर नजर बनाए हैं,हर पल की अपडेट ले रहे है, रेल मंत्री अश्विनी वार्ष्णेय से बात की है, हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए, इस पर नजर बनाए प्रमुख सचिव गृह ने कमान संभाल ली है। स्थानीय अधिकारियों और रेलवे के अधिकारियों के साथ बात कर यूपी के लोगों के उचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
यूपी सरकार ने टोल फ्री नंबर 1070, 94544410813, 9454441075 जारी किया है।वही मदुरै DRM की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:-9360552608 8015681915