कौशाम्बी,
राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए 06 सितम्बर से 25 सितम्बर 2023 तक करें ऑनलाइन आवेदन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त एवं संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त स्ववित्त पोषित विद्यालयों के शिक्षकों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार चयन के सम्बन्ध में 06 सितम्बर से 25 सितम्बर तक वेबसाइट http://school.upmsp.edu.in पर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।
यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक ने देते हुए बताया कि सम्बन्धित शिक्षक अपने समस्त अभिलेख/उत्कृष्ट कार्यां का विवरण आवेदन-पत्र के साथ ऑनलाइन अपलोड करें, जिसमें सम्बन्धित शिक्षक द्वारा अपने उत्कृष्ट कार्यां के सम्बन्ध में 05 मिनट का वीडियो भी अपलोड किया जायेंगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार्य नही किये जायेंगे।