कौशाम्बी एसपी ने 2 इंस्पेक्टर,19 एसआई व 85 सिपाहियो के कार्य क्षेत्र में किया परिवर्तन,देखे किसको कहा मिली तैनाती

कौशाम्बी,

एसपी ने 2 इंस्पेक्टर,19 एसआई व 85 सिपाहियो के कार्य क्षेत्र में किया परिवर्तन,देखे किसको कहा मिली तैनाती,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने देर रात विभिन्न थाना और चौकियों सहित पुलिस लाइन में तैनात 2 इंस्पेक्टर,19 एसआई व 85 सिपाहियो के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया है।

एसपी ने पिपरी थाना क्षेत्र के लोधौर चौकी पर तैनात इंस्पेक्टर राम प्रवेश को सराय अकिल थाना का अतिरिक्त इंस्पेक्टर बनाया है,वही इंस्पेक्टर राजेंद्र वर्मा को सराय अकिल थाना से अतिरिक्त इंस्पेक्टर पिपरी थाना बनाया है,वही एसपी ने संजय परिहार को चौकी प्रभारी सिराथू,बृजेंद्र सिंह को थाना सैनी, हनुमान प्रताप सिंह को पुलिस चौकी मूरतगंज, विजय मौर्या को चौकी प्रभारी चम्पहा ,शैलेंद्र पाण्डेय को थाना मोहब्बतपुर पैंसा सहित कुल 19 एस आई के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है।

इसके अलावा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र एवम पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल,हेड कांस्टेबल,महिला कांस्टेबल सहित कुल 85 कांस्टेबल के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है।एसपी ने सभी को उनकी नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor