कौशाम्बी,
कमरे में लटकता मिला होमगार्ड का शव,परिजनो में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले के करारी थाना में तैनात होमगार्ड का उसके घर पर सुबह फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया,मंदिर पूजा करने गई पत्नी वापस घर पहुंची तो शव लटका हुआ था,अपने पति का शव देखकर वह स्तब्ध रह गई,पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने होमगार्ड के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
करारी थाना क्षेत्र का निवासी राज नारायण सिंह (55) पुत्र छत्रपाल सिंह होमगार्ड था। इन दिनों उसकी तैनाती करारी कोतवाली थी। गुरुवार की सुबह पांच बजे उनकी पत्नी पूजा करने मंदिर चली गई। छह बजे पूजा कर ज़ब वह लौटी तो देखा पति का शव कमरे में फंदे से लटक रहा था, पति को फंदे पर देख चीख पड़ी। चीख पुकार सुन परिजन भागकर मौके पर पहुंचे। पड़ोसी के मौत की खबर मोहल्ले के लोगों को हुई भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि राजनारायण की पत्नी को कोई बच्चा नहीं था। काफ़ी दिनों से वह अवसाद में था। इसके अलावा वह सुगर का मरीज भी था। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।








