कौशाम्बी में पशुओं में होने वाले लंपी रोग को लेकर प्रशासन सतर्क,बाहर से आने वाले पशुओं पर लगा प्रतिबंध

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में पशुओं में होने वाले लंपी रोग को लेकर प्रशासन सतर्क,बाहर से आने वाले पशुओं पर लगा प्रतिबंध,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पशुओं में बढ़ रही विषाणु जनित त्वचा की बीमारी लम्पी को लेकर पशुपालन व दुग्धशाला विभाग भारत सरकार सतर्क हो गया है। सरकार के निर्देश पर डीएम सुजीत कुमार ने बीमारी की रोकथाम के लिए गाइड लाइन जारी करते हुए सात विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इतना ही नहीं उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जारी हुई गाइड लाइन में तनिक भी हीलाहवाली क्षम्य नहीं होगी।

जिले में लम्पी बीमारी की रोकथाम के लिए डीएम सुजीत कुमार ने गाइड लाइन करते हुए स्पष्ट कहा है कि जिले के समस्त बार्डर, चेकपोस्ट व पुलों पर निगरानी सक्रिय करने के साथ-साथ बाहर से महिषवंश व गोवंशों का प्रवेश पूर्णतय: प्रतिबंधित किया जाता है। इतना ही नहीं उन्होंने पशु मेले, बाजार विशेषकर जहां गोवंश व महिषवंश खरीदे बेचे जाते हैं उसे अग्रिम आदेश तक के लिए बंद कराने की बात कही है। एक भी गोवंश आश्रय स्थल में नए गोवंश को आश्रय न दिया जाय। इसके अलावा इस संबंध में समय-समय पर जरूरी सहयोग लेते रहें।

डीएम ने कहा कि बीमारी से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी को अपरिहार्य कारणों को छोड़ किसी भी सूरत में अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी डीएम ने सभी बीडीओ, ईओ, पशुपालन विभाग के चिकित्सकों, सभी एसडीएम, एएमए जिला पंचायत, तहसीलदार व डीपीआरओ को सौंपी है। इतना ही नहीं उन्होंने हिदायत दिया कि गाइड लाइन के अनुपालन में कहीं से भी शिथिलता प्रकाश में आई तो संबंधित की खैर नहीं है।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor