भरवारी कस्बे में आकाशीय बिजली का टूटा कहर,कई घरों के इलेक्ट्रानिक उपकरण फूंके,घर की छत टूटी

कौशाम्बी,

भरवारी कस्बे में आकाशीय बिजली का टूटा कहर,कई घरों के इलेक्ट्रानिक उपकरण फूंके,घर की छत टूटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार रुक रुक कर हो रही तेज बारिश के दौरान आसमान से आकाशीय बिजली के रूप में आफत भी लोगो के घरों पर गिर रही है।आकाशीय बिजली के गिरने से जहा एक लोगो के घर की छत टूट गई और उसमे सुराख हो गया,वही आधा दर्जन से अधिक लोगो के घरों के इलेक्ट्रानिक उपकरण भी फुंक गए है।इलेक्ट्रानिक उपकरण के फूंकने से लोग परेशान हो गए है ।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के नया बाजार मोहल्ले की है जहा शनिवार को हुई बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई,आकाशीय बिजली के गिरने से एक घर की छत टूट गई और उसमे सुराख हो गया,वही कई लोगो के घरों पर लगे हुए पंखे,वाशिंग मशीन,फ्रिज,कूलर सहित इन्वर्टर भी फुंक गए।आसमान से बरसी इस आफत से लोगो को लाखो का नुकसान हो गया है।जबकि किसी को भी जान हानि नहीं हुई है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor