कौशाम्बी,
स्कूल बस की ब्रेक फेल,गंगा नदी में जाने से बची बस, अनियंत्रित होकर फंसी,आधा दर्जन बच्चे घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में स्कूल की बस का ब्रेक फेल हो गया,बस अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे गड्ढे में घुसकर फंस गई,गनीमत रही कि बस गंगा नदी में नही गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था,हादसे के स्कूल के आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए,हादसे की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई,लोग घायल बच्चो को निजी अस्पताल में लेकर गए जहा उनका इलाज किया जा अरज है।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी बुलाकर बस को बाहर निकलवाया और जांच में जुट गई।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के तरसौरा गांव के पास गंगा नदी के कछार की है जहा सोमवार की सुबह एक स्कूली बस गड्ढे में फंस गई। इससे उस पर सवार आधा दर्जन बच्चियां घायल हो गईं। चीख-पुकार होने पर जुटे ग्रामीणों ने बच्चों को आनन-फानन बस से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर बच्चों के अभिभावक भी जैसे-तैसे पहुंचे और उन्हें साथ ले गए। एक बच्ची साक्षी को ज्यादा चोट आने पर अस्प्ताल ले जाया गया।
HHA कान्वेट स्कूल टेढ़ीमोड में स्थित है,इस स्कूल की बस हिसामपुर परसखी, टड़हर और तरसौरा के बच्चों को सुबह लेकर स्कूल जा रही थी। तरसौरा गांव के पास बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया और बस अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में चली गई, जिससे उसमें सवार जान्हवी, रिया, कल्पना, शिवानी, शिखा, साक्षी समेत आधा दर्जन बच्चियां घायल हो गईं।
बताया जा रहा है कि बस में कुल 60 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि बस थोड़ा आगे नही गई यदि बस थोड़ा आगे निकल जाती तो गंगा नदी में चली जाती और बड़ा हादसा हो जाता।