नगर पालिका परिषद भरवारी में फिर शौचालय विहीन परिवार के एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

कौशाम्बी,

नगर पालिका परिषद भरवारी में फिर शौचालय विहीन परिवार के एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत,

यूपी के कौशाम्बी जिले की नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 20 केशव नगर में चमन्धा के पास दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर शौच के लिए गए शौचालय विहीन परिवार के एक अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, सुबह लोगों ने देखा तो पुलिस को सुचना दी, मौके पर पहुंचीं भरवारी चौंकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिऐ भेज दिया और जांच में जुट गई l

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 केशव नगर के चमन्धा के पास की है जहा के रहने वाले भुल्लन प्रसाद उम्र लगभग 40वर्ष पुत्र अमीरे प्रसाद एल शादी के बाद से अपनी सुसराल मंझनपुर थाना क्षेत्र के बारा तफरीक में पत्नी बच्चों के साथ दस वर्षो से रहता था l मंगलवार को मृतक भुल्लन प्रसाद अपनी मां से मिलने चमन्धा आया था ,शाम को भरवारी में भंडारा चल रहा था, भंडारे में खाना खा कर घर पहुचा ,जहा रात में शौच लगने पर बाहर शौच के लिऐ रेलवे लाइन की तरफ गया और दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग को पार करते समय यात्री ट्रेन की चपेट में आ जानें से उसकी मौत हो गई l मृतक के परिवार में सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजना का लाभ मिला होता तो उसके भी घर में शौचालय होता और शौच के लिए बाहर न जाता न उसकी मौत होती l

मृतक के भाई बांकेलाल ने बताया कि उसका बड़ा भाई तीन दिन पहले घर आया था, रात में भाई की ट्रेन से कटकर मौत की सुचना मिली, भाई की पत्नी विमला देवी और बच्चों सूरज, रोशनी ने मौत की ख़बर सुनी तो मृतक के सुसराल में मातम छा गया और पत्नी बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। बांके लाल ने बताया कि उसके घर पर शौचालय नहीं है और शौचालय के लिए वह कई बार नगर पालिका कार्यालय गया और शौचालय के लिए आवेदन किया लेकिन उसे शौचालय का लाभ नही मिला ,उसने बताया कि यदि उसके घर पर शौचालय होता तो उसका भैया रेलवे लाइन पर शौच के लिए नही जाता और उसकी मौत नही होती।

इस संबंध में कोखराज थाना प्रभारी बिनोद कुमार मौर्या ने कहा कि ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हुई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तहरीर के आधार पर जॉच कर कार्यवाही की जायेगी l

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor