कौशाम्बी में ट्रिपल मर्डर मामले में मृतकों के शवों का कल होगा अंतिम संस्कार,बवाल की आशंका पर गांव छावनी में तब्दील

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में ट्रिपल मर्डर मामले में मृतकों के शवों का कल होगा अंतिम संस्कार,बवाल की आशंका पर गांव छावनी में तब्दील,

यूपी के कौशाम्बी जिले में जमीनी विवाद में हुए ट्रिपल मर्डर में मृतकों के शवों का पुलिस की सुरक्षा में पोस्टमार्टम करा दिया गया,पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव उनके परिजनों को रिसीव कर दिए गए है लेकिन उन्हें शव सौपे नही गए है,जिसके चलते मृतकों का अंतिम संस्कार कल यानि शनिवार को किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि हिंदू धर्म के अनुसार शाम को सूर्यास्त के बाद शव का अंतिम संस्कार नही किया जाता है इसलिए उनके शव को परिजन घर नही लाए और पोस्टमार्टम के बाद शवों को रिसीव तो कर लिए लेकिन घर लाने के बाद होने वाले बवाल की आशंका के चलते पुलिस ने उन्हें शव नही सौंपे है।

संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर के पंडा चौराहा पर शुक्रवार की सुबह हुए हीरा लाल,उसकी बेटी बृजकली और दामाद शिवसरन की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,हत्या की सूचना जैसे ही लोगो को सुबह मिली तो गांव में सनसनी मच गई,हत्या के बाद गांव में दर्जनों घरों में आगजनी की गई थी,जिसमे कई दोपहिया और चार पहिया वाहन और साइकिल सहित तमाम सामान जलकर राख हो गए, हत्या और आगजनी से गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी और एहतियातन भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।

घटना की सूचना पर प्रयागराज जोन एडीजी,आईजी और कमिश्नर भी मौके पर गांव पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली।वही एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आठ लोगो पर मामला दर्ज किया गया है,जबकि दो लोगो को अरेस्ट कर लिया गया है।

बहरहाल बवाल की आशंका के चलते गांव में भारी मात्रा में पुलिस और पीएसी बल तैनात कर दिया गया है।सुबह शव के अंतिम संस्कार के दौरान किसी प्रकार का कोई बवाल न हो इसके लिए गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor