ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा कौशाम्बी का ट्रिपल मर्डर मामला,पूर्व सीएम अखिलेश यादव सहित तमाम नेताओ ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

कौशाम्बी,

ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा कौशाम्बी का ट्रिपल मर्डर मामला,पूर्व सीएम अखिलेश यादव सहित तमाम नेताओ ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना,

यूपी के कौशाम्बी जिले का ट्रिपल मर्डर मामला ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है,यूपी पूर्व सीएम अखिलेश यादव सहित तमाम नेताओ ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

संदीपन घाट थाना क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर केस मे जितना हँगामा बवाल वारदात स्थल पर हुआ, उसकी झलक सोशल मीडिया मे पूरे दिन ट्रेंड होती रही। घटना पर सरकार विरोधी दल एवं नेताओ ने ट्वीट कर प्रदेश सीएम व कानून व्यवस्था कटघरे मे खड़ा किया है। ट्वीट करते हुए पूर्व सीएम व सपा मुखिया ने खबर के वीडियो को शेयर कर जघन्य हत्याकांड मे उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

कौशाम्बी ट्रिपल मर्डर मे ट्वीट का सिलसिला सपा तक ही नहीं सीमित नहीं रहा,कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ‘लल्लू’ ने लिखा है, उप्र के डिप्टी सीएम के गृह जिले मे ट्रिपल मर्डर, गर्भवती महिला के पति सहित 3 लोगो की हत्या कर दी गई। बर्बरता हत्या लूट और बलात्कार से उत्तर प्रदेश लहू लुहान है। हर तरफ पीड़ा है। कानून व्यवस्था का ढिढोरा पीटने वालों के राज्य मे इकबाल ए कानून खत्म है। सीएम साहब के दावो की पोल खुल चुकी है।

भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर ने लिखा है, यूपी में मुख्यमंत्री जी की विज्ञापन वाली कानून व्यवस्था जनता के लिए विषकाल बन चुकी है। यूपी मे लाचार कानून व्यवस्था की बानगी, फिर से, बीती रात कौशाम्बी ज़िले में देखने को मिली है जहां झोपड़ी में सो रहे दलित होरीलाल, उनकी गर्भवती बेटी और दामाद की गोली मार के निर्मम हत्या कर दी गई। हमेशा की तरह पुलिस असहाय और मूकदर्शक बनी हुई है। हमारी मुख्यमंत्री जी से माँग है कि हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी कर सख्त कार्यवाही करे, और पीड़ित परिवारों की हर सम्भव मदद करे।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लिखा है, उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से व्यस्त है यहां जंगल राज कायम है। कौशांबी में पिता बेटी व दामाद की हत्या दुखद है। बीजेपी की डबल इंजन सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह विफल है।

कांग्रेस के संगठन सचिव अनिल कुमार ने लिखा-यूपी दलित हिंसा में अव्वल है। होगा भी क्यों नहीं जब मुख्यमंत्री का ही खुला संरक्षण अपने सजातीय गुंडो के साथ हो। शब्बीरपुर से लेकर कौशांबी तक सत्ता संरक्षण में दलित समाज के खिलाफ हिंसा हो रही है। कौशांबी में सामंती गुंडो ने तीन दलित समाज के लोगों की हत्या की है। योगी आदित्यनाथ जी अपने सजाती गुरो पर रोक लगाओ।

इसके अलावा स्थानीय स्तर के नेताओ ने जनपद के सरकारी सिस्टम पर कई सवालिया निशान लगाते हुए ट्वीट कर अफसरो को कटघरे मे खड़ा किया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor