पुलिस चौकी में हुए निर्माण में सहयोग का व्यापारी को देने के लिए मांगे रुपए का अवैध खनन की वसूली बनाकर किया वायरल

कौशाम्बी,

पुलिस चौकी में हुए निर्माण में सहयोग का व्यापारी को देने के लिए मांगे रुपए का अवैध खनन की वसूली बनाकर किया वायरल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सोशल मीडिया पर करारी थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारी का आडियो वायरल हो रहा है,जिसमे चौकी प्रभारी शियाकांत चौरशिया की आवाज के साथ जेसीबी संचालक की आवाज सुनाई पड़ रही है,जिसे पता किया गया तो पता चला कि यह आडियो तीन माह से भी अधिक पुराना है और चौकी परिसर में कमरा निर्माण के दौरान सहयोग के लिए जेसीबी संचालक ने दरवाजा लगवाने की बात कही थी।

जिस पर भरवारी के व्यापारी से दरवाजा मंगवाकर लगवाया गया था,लेकिन एक महीने बीतने के बाद भी जब जेसीबी संचालक राहुल ने व्यापारी को दरवाजा के रुपए का भुगतान नहीं किया तो चौकी प्रभारी शियाकांत चौरसिया ने उससे बात कर अपनी समस्या बताई,उसके बाद भी उसने न तो व्यापारी को भुगतान किया और न ही जो बात की,और बातचीत का आडियो गलत तरीके से वायरल कर रहा है जोकि सरासर गलत है और रुपए वसूली की बात पूरी तरह से निराधार है।इस मामले में अब जेसीबी संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।वही दो दिन पूर्व जेसीबी का संचालन बंद कर दिए जाने के चलते भी आडियो वायरल करने की बात सामने आ रही है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor