यूपी पुलिस का एक दरोगा नशे में घुस गया युवती के घर,लोगो ने पकड़कर खंभे से बांधकर पीटा,सस्पेंड

उत्तर प्रदेश,

यूपी पुलिस का एक दरोगा नशे में घुस गया युवती के घर,लोगो ने पकड़कर खंभे से बांधकर पीटा,सस्पेंड

यूपी के आगरा में खाकी का दागदार चेहरा नजर आया है,जहा रविवार की देर रात नशे में धुत यूपी पुलिस के एक दरोगा दीवार फांदकर एक युवती के घर में घुस गया और युवती से जबरदस्ती करने लगा, युवती का शोर सुनकर परिजनों ने दौड़ाकर नशे में धुत दरोगा को पकड़ लिया,शोर मचा तो सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए।

इसके बाद जो हुआ वह देखने लायक नही था,अय्यास दरोगा को खंभे से बांध कर जमकर पीटा गया, इसके बाद पुलिस को भी बुलाया गया, आधी रात जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो दरोगा खंभे में अर्द्धनग्न अवस्था में बंधा हुआ खड़ा था। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

घटना बरहन इलाके के गांव तिहेया गांव की है जहा रविवार की देर रात एक दरोगा घर की दीवार को फांदकर अंदर घुस गया, नशे की हालत में दरोगा ने घर में मौजूद युवती से जबरदस्ती करनी शुरू कर दी, उसके कपड़े फाड़ दिए,युवती के शोर मचाने पर परिजन जाग गए और दरोगा की करतूत देखकर परिजनों ने उसे पकड़ लिया।

शोर सुनकर गांव के सैकड़ो लोग एकत्रित हो गए,सामने आया कि घर में घुसने वाला शख्स बरहन थाना पर तैनात दरोगा संदीप कुमार है,इसके बाद लोग और ज्यादा भड़क गए, कहा कि जिन पर हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी है,वही हमारी बहू-बेटियों पर गंदी नजर डाल रहे हैं।

आक्रोशित ग्रामीणों ने दरोगा को घर के पास एक खंभे से बांध दिया और फिर जिसने देखा उसने दरोगा को जमकर पीटा, फिर ग्रामीणों ने थाने पर फोन करके घटना की सूचना दी,आनन-फानन में विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और दरोगा को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया, उस वक्त तक दरोगा नशे की हालत में ही था,अधिकारियों ने गुस्साए लोगों को किसी तरह से समझा-बुझाकर शांत कराया और दरोगा को मेडिकल कराने के लिए अस्पताल ले गए।वही बहरहाल दरोगा को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor