कौशाम्बी,
पारिवारिक कलह के चलते ट्रेन के आगे कूद गया वृद्ध,वृद्ध के उड़े चिथड़े,परिजनो में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पारिवारिक कलह के चलते 70 वर्षीय वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली,ट्रेन के सामने कूदने और ट्रेन की टक्कर लगने से वृद्ध के चीथड़े उड़ गए,घटना की सूचना पर परिजनो में कोहराम मच गया,मृतक भरवारी कस्बे का रहने वाला था।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे स्टेशन का है जहा कस्बे के शिशु मंदिर कालोनी के रहने वाले राम आसरे पाल सुबह तड़के आए और अचानक तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद गए। ट्रेन की टक्कर से वृद्ध के चिथड़े उड़ गए,वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।








