नहर किनारे युवक का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी,प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

कौशाम्बी,

नहर किनारे युवक का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी,प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नहर के किनारे युवक का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी मचा गई,सुबह लोगो ने युवक का शव देखा तो हड़कंप मच गया,ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है,मृतक पिता अपनी बहु पर प्रेम प्रसंग में हत्या कराने की आशंका जता रहे है।

घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के रसूलपुर टप्पा गांव की है जहा सराय अकिल से मजदूरी कर घर पर खाना बनाने के लिए आरा मशीन से लकड़ी लेकर घर वापस जा रहे मजदूर युवक मोहन लाल 32 वर्ष पुत्र रतऊ लाल रात में घर नही पहुंचा और उसका रक्तरंजित शव सुबह लोगो ने देखा तो हड़कंप मच गया,मोहन लाल की धारदार हथियार से हत्या की आशंका जताई जा रही है।

वही मृतक मोहन लाल के पिता ने मृतक की पत्नी पर चरित्रहीन का आरोप लगाकर हत्या करवाने का आरोप लगाया है।इस मामले में सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि एक युवक का शव मिला है,उसके शरीर पर कई चोट के निशान है,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,पोसर्त्म रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाई की जायेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor