मखमल में टाट का पैबंद था दलित परिवार,इसलिए हुई थी तीन की हत्या,8 आरोपी अरेस्ट

कौशाम्बी,

मखमल में टाट का पैबंद था दलित परिवार,इसलिए हुई थी तीन की हत्या,8 आरोपी अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक हफ्ते पहले हुए ट्रिपल मर्डर कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है,हत्या के आरोप में 8 नामजद लोगो को अरेस्ट कर लिए गया है वही तीन अन्य लोगो की तलाश जारी है,एसपी ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया है।

संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गौस गांव के पंडा चौराहा पर 15 सितंबर को ससुर दामाद और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,हत्या के बाद हैं में आगजनी भी हुई थी जिसमे दर्जन भर घटी आग लगा दी गई थी,जिसके बाद भारी बवाल की आशंका पर PAC सहित तमाम पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी।घटना के बाद दूसरे दिन परिजनो की तहरीर पर आठ लोगो पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था।मामला राजनीति से जुड़ गया तो देश और प्रदेश के कई बड़े नेता भी घटनास्थल पहुंचे थे और अधिकारियो से जल्द खुलासे की बात कही थी।

जिसके बाद एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस टीम गठित की और हत्या में शामिल सभी 8 लोगो को अरेस्ट कर लिया गया और उनके पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध दो तमंचा,कारतूस,एक लाइसेंसी रायफल बरामद की गई है।

एसपी ने बताया कि हत्या मास्टर माइंड PAC का सिपाही सुरेश सिंह है जिसे भी अरेस्ट किया गया है।इसके अलावा भी तीन नाम प्रकाश में आए है जिन्हे अरेस्ट करने के लिए टीम लगा दी गई है।एसपी ने बताया कि पूरा मामला सरकारी जमीन पर कब्जे का है,और विपक्षी दलित को उस जमीन पर से हटाना चाह रहे थे और उसकी बेशकीमती जमीन पर कब्जा करना चाहते थे इसलिए सुरेश ने प्लान बनाया और हत्या को अंजाम दिया गया।इसके लिए बकायदा पहले से रेकी की गई और हत्या की गई है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor