मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस ने JEE और NEET पास कराने वाले गैंग का किया खुलासा,दो अरेस्ट

प्रयागराज,

मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस ने JEE और NEET पास कराने वाले गैंग का किया खुलासा,दो अरेस्ट,

यूपी के प्रयागराज में मिलिट्री इंटेलीजेंस की सूचना पर शुक्रवार को धूमनगंज पुलिस ने JEE और NEET कि परीक्षा पास कराने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के दो युवकों को अरेस्ट किया है,पुलिस ने उनके पास से फर्जी आधार कार्ड, कूटरचित दस्तावेज और एक स्कूटी बरामद की है। इस गैंग का तीसरा सदस्य अभी फरार हो गया है जिसे पुलिस तलाश कर रही है।

धूमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में नीमसराय धूमनगंज के सरफराज अहमद और मो. सईद को गिरफ्तार किया गया है। इनका तीसरा साथी मो. शमीम अभी फरार है, तीनों आरोपी मिलकर कई प्रदेशों में लगातार अभ्यर्थियों के साथ ठगी कर रहे थे,पकड़े गए आरोपी सरफराज ने अजय मिश्र बनकर उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक में खाता खोला था। उस बैंक में अजय मिश्र निवासी सोरांव लिखा हुआ था,सोरांव का एक आदमी उसका गारंटर बना है।

ये आरोपी आधार कार्ड समेत अन्य कागजात तैयार कर फर्जीवाड़ा कर रहे थे,आरोप है कि अभ्यर्थियों को कॉल करके सरकारी कॉलेज में दाखिला कराने व नंबर बढ़वाने का झांसा देकर लाखों रुपये लिए गए थे। मिलिट्री इंटेलीजेंस की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है,इनके खिलाफ पुलिस ने ठगी, कूटरचित करने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है,पुलिस दोनो आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor