भरवारी में सूखे कुएं में शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस,घंटों की मशक्कत के बाद निकला बकरे का शव

कौशाम्बी,

भरवारी में सूखे कुएं में शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस,घंटों की मशक्कत के बाद निकला बकरे का शव,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे से सटे एक खेत में स्थित सूखे कुएं से दुर्गंध आने की ग्रामीणों की सूचना हड़कंप मच गया,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोखराज थाना और भरवारी चौकी पुलिस की घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से बकरे का शव निकला जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के गौरा रोड़ भरवारी स्थित तबहीद अहमद के खेत के पास का है जहा खेत के बीचों बीच बने सूखे कुएं में रविवार की देर शाम को कपड़े में लपेटा हुआ शव मिलने की सूचना किसी व्यक्ति ने भरवारी चौकी पुलिस को फोन पर दी। सूचना पर जांच को पहुंची पुलिस ने जब सूखे कुएं में सफेद कपड़े में लपेटी चीज को हटाने का प्रयास तो सफलता नही मिली। घंटों परेशान होने के बाद जब आनन फानन ने पुलिस ने किसी तरह कुएं में पड़े उस सफेद कपड़े को बांस चलाकर फाड़ा तो उसमें इंसान तो नही बल्कि मरा हुआ बकरा मिला। मरा हुआ बकरा देखकर पुलिस को जान में जान आई।

घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर कोखराज विनोद कुमार मौर्य भी फ़ोर्स के मौके पर पहुंचे,पर मरा बकरा देखकर पुलिस टीम वापस चली गयी ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor