नगर पालिका भरवारी में कान्हा गौशाला में अनियमितता पर ईओ ने की कार्यवाई,दो कर्मचारी किए बर्खास्त

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी में कान्हा गौशाला में अनियमितता पर ईओ ने की कार्यवाई,दो कर्मचारी किए बर्खास्त,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका भरवारी में कान्हा गौशाला में अनियमितता और लापरवाही बरतने पर ईओ सुनील मिश्रा ने बड़ी कार्यवाई की है,ईओ ने कान्हा गौशाला में तैनात दो कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।ईओ की इस कार्यवाई से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

नगर पालिका परिषद भरवारी के पलहाना स्थित कान्हा गौशाला में बजरंग दल और विहिप का सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने रविवार की सुबह से ही अनियमितता और लापरवाही के चलते कई गायों के मरने और कई के बीमार होकर मरने की कगार पर पड़े होने की शिकायत पर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की थी।

कान्हा गौशालाए अनियमितता के चलते प्रदर्शन के दौरान ईओ और CVO से बजरंग दल के कार्यकर्ताओ की झड़प और बहस भी हुई थी,जिसके बाद प्रदर्शन और बढ़ा तो एसडीएम दीपेंद्र यादव और सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण कान्हा गौशाला पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बात की,जिसके बाद अधिकारियों ने गौशाला का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में एसडीएम और सीओ ने पाया कि गौशाला में अनियमितता और लापरवाही है जिसे दुरुस्त करने के लिए संबंधित को निर्देशित करते हुए सभी प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओ को 15 दिन में सब कुछ सही करने का आश्वासन दिया और धरना प्रदर्शन समाप्त कराया।

कान्हा गौशाला में प्रदर्शन के चलते नगर पालिका के ईओ सुनील मिश्रा और अध्यक्ष कविता पासी को काफी समस्या का सामना करना पड़ा,अध्यक्ष के आदेश पर ईओ सुनील मिश्रा ने कान्हा गौशाला में तैनात चौकीदार सहित एक अन्य कर्मचारी को सेवा से तत्काल बर्खास्त कर दिया है।गौशाला में तैनात प्रेम चंद्र और श्याम लाल को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor