भरवारी मंडी निरीक्षक व सचल दल ने पकड़ी प्याज लदी ट्रक, वसूला ₹56 हजार का जुर्माना

कौशाम्बी,

भरवारी मंडी निरीक्षक व सचल दल ने पकड़ी प्याज लदी ट्रक, वसूला ₹56 हजार का जुर्माना,

यूपी के कौशाम्बी जिले में इन दिनों गैर जनपदों में ट्रेडिंग करने वाले व्यापारी मंडी शुल्क की चोरी कर गैर जनपदों में सामान की लोड़िग व अनलोड़िग करते है। बीती देर रात भरवारी मंडी सचिव के साथ सचल दल ने कोखराज थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास छापेमारी कर अवैध रूप से बिना मंडी शुल्क अदा किया जा रहे प्लाज लदा ट्रक पकड़ा है।कागजात में गड़बड़ी होने की स्थिति पर अधिकारियों ने चालान कर छप्पन हजार नौ सौ पच्चीस रूपये का जुर्माना वसूल किया है। मंडी निरिक्षक की इस कार्यवाही से अन्य वाहक चालकों में हड़कम्प का माहौल बना रहा।

गुरूवार की देर रात मंडी निरिक्षक दिलीप मोहन वर्मा ने कोखराज थाना क्षेत्र के सिहोरी टोल प्लाजा के पास छापेमारी कर अवैध रूप से भंडारण के लिए जा रहे 512 बोरी प्याज लदी ट्रक को रोका, अधिकारियों द्वारा पूछने पर ट्रक चालक राजू ने जब कागजात दिखाया तो पता चला कि यह ट्रक मेसर्स बदर जमाल एण्ड कम्पनी मऊ मध्य प्रदेश नाम फर्म की है। जोकि खंडवा मध्यप्रदेश से लदी है और आजमगढ़ जा रही थी। कागजात में गड़बड़ी होने के चलते अधिकारियों ने ट्रक को रात में पकड़कर कोखराज थाने में पुलिस के हवाले कर दिया।

मंडी निरिक्षक दिलीप मोहन वर्मा के अनुसार पकड़ी गयी ट्रक का कुल छप्पन हजार नौ सौ पच्चीस रूपये का जुर्माना बना है। जिसमें तीन हजार चार सौ पचास रूपये मंडी शुल्क, सत्रह सौ पच्चीस रूपये विकास सेस शुल्क व इक्यावन हजार सात सौ पचास रूपये मंडी शुल्क की वसूली हुई। इस दौरान देर रात मंडी निरिक्षक की इस कार्यवाही से अन्य वाहक चालकों में हड़कम्प का माहौल रहा।

बीते आठ अगस्त को भरवारी मंडी समिति का एसडीएम चायल दीपेन्द्र यादव ने औचक निरिक्षण किया था, निरिक्षण के दौरान मंडी सचिव के.के.पाण्डेय ने एसडीएम को बताया था कि साहब सचल दल न होने से विभाग छापेमारी नही कर पा रहा है। इस पर एसडीएम चायल की पहल से मंडी समिति भरवारी को सचल दल मिला,और जब से इन दो मही‌ने से सचल दल मिला है मंडी के अधिकारियों ने तीन बार की छापेमारी में लगभग 4.5 लाख का समन शुल्क वसूल कर विभाग को सौंपा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor