CCTV कैमरों से लैस हुई भरवारी की कान्हा गौशाला,विहिप व बजरंग दल के प्रदर्शन के हफ्ते भर बाद एक्शन में अधिकारी

कौशाम्बी,

CCTV कैमरों से लैस हुई भरवारी की कान्हा गौशाला,विहिप व बजरंग दल के प्रदर्शन के हफ्ते भर बाद एक्शन में अधिकारी,

यूपी के कौशाम्बी जिले की नगर पालिका परिषद भरवारी के पल्हाना स्थित कान्हा गौशाला CCTV कैमरों से लैस हो गई है। पिछले रविवार को कान्हा गौशाला में विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक गौवंश के मरने व कई गौवंशों के मरणासन्न होने सहित विभिन्न प्रकार की अनियमिताओं का आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन किया था।गौशाला में धरना प्रदर्शन की खबर सुनकर एसडीएम व सीओ चायल मौके पर पहुंचे थे। विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए गौशाला में पन्द्रह दिन के भीतर सब कुछ सही होने की बात कही थी।

पिछले रविवार को सुबह बजरंग दल व विहिप के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल के गौरक्षा प्रमुख रूपेन्द्र शर्मा व समर बहादुर सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद भरवारी के पल्हाना स्थित कान्हा गौशाला ने धरना प्रदर्शन किया था। जिसमें गौशाला में एक गौवंश मृत अवस्था में मिला साथ ही तीन गौवंश इलाज के आभाव में मरणासन्न अवस्था में मिले थे। इसके अलावा नगर पालिका प्रशासन पर बिना टैग लगे गौवंशों की गौ तस्करी का आरोप भी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया था।

विहिप व बजरंग दल के धरना प्रदर्शन की खबर सुनकर एसडीएम चायल दीपेन्द्र यादव व सीओ चायल योगेन्द्र कृष्ण नारायण गौशाला पहुंचे थे। एसडीएम ने धरना प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को शांत कराते हुए 15 दिन में सब कुछ सही हो जाने का आश्वासन भी दिया था। इसी को लेकर अब भरवारी नगर पालिका प्रशासन पूरे कान्हा गौशाला में CCTV कैमरे लगवा रहा है। जिससे गौशाला की हर एक गतिविधियों की अच्छे से निगरानी हो सकेगी।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी सुनील मिश्रा का कहना है कि कान्हा गौशाला की निगरानी अब CCTV कैमरों से होगी। गौशाला में हर एक प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरों के लग जाने से हर एक आने जाने वालों के साथ-साथ गौवंशों के चारा पानी की निगरानी भी देखी जायेगी। साथ ही गौशाला में काम कर रहे कर्मचारियों पर भी नजर बनी रहेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor