राजिष्ट्रीकृत प्लाट पर निर्माण कराने गए प्रयागराज के व्यापारी से माफिया अतीक के गुर्गे बताकर मांगी ₹5 लाख की रंगदारी, मामला दर्ज

कौशाम्बी,

राजिष्ट्रीकृत प्लाट पर निर्माण कराने गए प्रयागराज के व्यापारी से माफिया अतीक के गुर्गे बताकर मांगी ₹5 लाख की रंगदारी, मामला दर्ज,

यूपी के प्रयागराज के पूर्व मृतक माफिया अतीक अहमद के नाम पर अभी भी कुछ उनके गुर्गे रंगदारी मांगने से बजा नही आ रहे है,जिसके चलते माफिया अतीक अहमद के अंत होने के बाद भी व्यापारी से रंगदारी मांगी जा रही है,पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है,पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका भरवारी के रोही का है जहा प्लाट खरीदने वाले आशीष कुमार कनौजिया पुत्र पूरन चंद्र कनौजिया, बसंत का पूरा, चाका, नैनी तहसील – करछना, प्रयागराज के निवासी है एवम व्यापारी है। आशीष ने कोखराज थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 10/06/2020 को उन्होंने ग्राम असदुललापुर रोही तहसील चायल स्थित एक प्लाट का बैनामा कराया था,जिसपर 23/09/2023 को जब वह निर्माण करने पहुंचे तो वहां मोहम्मद काशिफ नाम का व्यक्ति आया और कहा कि लो मेरे भाई मोहम्मद साहिल से बात करो तब मोहम्मद साहिल प्लाट का निर्माण करने से पहले 5लाख रुपए की रंगदारी मांगता है और कहता है कि यहां जिनका जिनका भी प्लाट है वह सभी लोग हमें पहले रंगदारी देते हैं उसके बाद ही निर्माण कार्य करवा पाते है, इसलिए चुपचाप हमें 5 लाख रुपए एम रंगदारी के रूप में दे दो अन्यथा अपना प्लाट भूल जाओ और यदि किसी को बताने या पुलिस को सूचना देने की कोशिश की तो अपनी जान से हाथ धो बैठोगे ।

आशीष ने पुलिस को बताया कि वह प्रयागराज के पूर्व बाहुबली सांसद का गुर्गा है जिनका नाम भी बतौर पूछताछ पूर्व सांसद द्वारा लिया गया था, मोहम्मद काशिफ व उसके भाई की धमकी से प्रार्थी व उसका परिवार काफी भयभीत है,आशीष ने पुलिस से कहा कि उक्त प्रकरण को किसी सक्षम अधिकारी से जांच करा कर मोहम्मद साहिल व मोहम्मद काशिफ के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके उचित कार्यवाही करे। जिसपर कोखराज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor