कौशाम्बी,
पत्नी से झगड़ा कर नशे के आदी अधेड़ ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या,परिजनो में कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में ट्रेन के आगे कूदकर अधेड़ ने आत्महत्या कर ली,घटना की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शिनाख्त में जुटी हुई थी,तो पता चला कि मृतक कोखराज थाना क्षेत्र के सुहेला का रहने वाला था,पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना पुलिस के माध्यम से दी,जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया और वह रोते बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के बिदनपुर के पास की है जहा शनिवार को एक अधेड़ का रेलवे लाइन पर क्षत विक्षत शव मिलने की सूचना पर रेलवे की GRP पुलिस पहुंची और शव की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली,सोशल मीडिया में घटना की फोटो वायरल हुई तो मृतक की शिनाख्त कोखराज थाना क्षेत्र के रामपुर सुहेला गांव के सोमवारे लाल पुत्र राम भजन के रूप में हुई।पुलिस की सूचना पहुंचने पर परिजनो में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि सोमवारे लाल नशे का आदी था और आए दिन अपनी पत्नी और बच्चों से लड़ाई झगड़ा करता रहता था,शनिवार को भी वह पत्नी से झगड़ा कर नशे की धुन में भरवारी आ गया और बिडनपुर की तरफ चला गया और ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली,अधेड़ की मौत से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।








