कौशाम्बी,
खाना बनाते समय तेज आवाज के साथ कूकर फटा,बाल बाल बचा परिवार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में खाना बनाने समय अचानक तेज आवाज के साथ कूकर फट गया,कूकर फटने के बाद रसोई की छत और दीवाल में खाना फैल गया,गनीमत रही कि खाना बनाने वाली महिला और परिवार बाल बाल बच गए।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की है जहा के उमाकांत साहू के घर में सोमवार की रात को खाना बनाते समय तेज आवाज के साथ कूकर फट गया और हवा में उड़ गया,कूकर के फटने से रसोई में खाना बना रही महिलाए बाल बाल बच गई, जबकि कूकर में पक रहा खाना छत और दीवाल में फैल गया।वही गैस चूल्हा भी खराब हो गया।