उत्तर प्रदेश,
आगरा में बड़ा ट्रेन हादसा,पटरी पर दौड़ रही पाताल कोट एक्सप्रेस में लगी आग,दो बोगियां जलकर राख,
यूपी के आगरा में बुधवार को पटरी पर दौड़ रही तेज रफ्तार पातालकोट एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई,हादसे में ट्रेन की दो जनरल बोगी पूरी तरह जलकर राख हो गई,घटना की सूचना पर रेलवे कर्मचारियों और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही रेलवे ने केवल 2 लोगों के झुलसने और अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही है।
बताया जा रहा है कि कई यात्रियों ने चलती और जलती हुई ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई है। हादसा आगरा रेल मंडल में भांडई रेलवे स्टेशन के पास शाम 4.45 बजे हुआ। उस समय ट्रेन की स्पीड 70 से 80 किमी के बीच बताई जा रही है।घटना के बाद मौके पर रेलवे के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई। गांववालों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दोनों डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया है। जबकि अभी तक आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
वहीं रेलवे की PRO प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे पहले गार्ड ने धुआं उठता देखा। इसके बाद उसने चालक को इस बात की सूचना दी। इस दौरान एक से दूसरी बोगी में आग पहुंच गई। जिसमें दो यात्रियों के घायल होने की बात सामने आ रही है जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।