कौशाम्बी,
UPSTF और सैनी पुलिस ने लाखो रुपए की एक कंटेनर ट्रक हरियाणा की अवैध शराब पकड़ी,एक युवक अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में UPSTF और सैनी कोतवाली पुलिस ने हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब से लदा हुआ एक कंटेनर ट्रक पकड़ा है।ट्रक में लाखो की शराब लदी हुई थी,पुलिस ने एक युवक को भी अरेस्ट किया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के डोरमा के पास UPSTF और सैनी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर कंटेनर को पकड़ लिया।पुलिस ने कंटेनर से लाखो रुपए की 168 पेटी हरियाणा की अवैध शराब बरामद की है।शराब तस्करों ने शराब को लकड़ी की पेटी में पैक किया हुआ था और लकड़ी की पेटी की आड़ में 5364 बोतल अवैध शराब को पकड़ा है।
अवैध शराब बरामद मामले की सूचना पर एसपी बृजेश श्रीवास्तव सैनी कोतवाली पहुंचे और मामले की जानकारी ली और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।