कौशाम्बी,
कौशाम्बी के युवक की सऊदी अरब में सड़क हादसे में मौत,परिजनो में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले के एक युवक की सऊदी अरब में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई,युवक की मौत की सूचना जैसे ही परिजनो को मिली तो कोहराम मच गया,युवक सऊदी अरब में किसी कंपनी में काम करता था और रात में उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई।
कड़ा धाम थाना क्षेत्र के मुल्लनपुर गढ़ी गांव के संतोष कुमार पुत्र शीतला प्रसाद सऊदी अरब में किसी कंपनी में काम करते थे,वह किसी काम से कही जा रहे थे तभी किसी ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई और हादसे में संतोष की मौत हो गई।संतोष की मौत की सूचना वहा से आई तो परिजनो में कोहराम मच गया।
परिजन मृतक संतोष के शव को लाने के लिए परेशान है, कि वह उनका अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार कर भी पाएंगे अथवा नहीं।परिजनो को उनके रिश्तेदार शोक संवेदना व्यक्त करने और सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे है।








