महिला को अपने पति,सौतेले बेटे और बहु से जान का खतरा,पहली पत्नी को जलाकर मार चुका है पति,एसपी से की शिकायत

कौशाम्बी,

महिला को अपने पति,सौतेले बेटे और बहु से जान का खतरा,पहली पत्नी को जलाकर मार चुका है पति,एसपी से की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक महिला को अपने पति,सौतेले बेटे और बहू से ही जान का खतरा बना अगुआ है,महिला अपनी जान बचाने को लगातार पुलिस थाने का चक्कर लगा रही है लेल न कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसकी बाद पीड़ित महिला ने एसपी से इसकी शिकायत की है,एसपी से शिकायत के बाद गांव पहुंची पुलिस ने महिला मदद का भरोसा दिया है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के सईगंज का है जहा की रहने वाली सविता देवी की शादी 17 वर्ष पूर्व न्यायालय में राजिष्टर्ड मैरिज सईगंज निवासी सूरजपाल के साथ हुई थी,सूरजपाल की पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी,जिसके बाद उसने सविता से दूसरी शादी की थी,सविता की एक 6 माह की बेटी थी जिसके बाद सविता ने अपने पति की पहली पत्नी के सभी बच्चो को अपने बच्चोंकी तरह पाला और प्यार देने के लिए एक भी अपना बच्चा भी नही पैदा किया,लेकिन आज वही बच्चे उसकी जान के दुश्मन बने हुए है।

सविता ने बताया की वह अपने घर में वर्तमान समय में अलग रहती है। एसपी को शिकायती पत्र देते हुए सविता ने बताया कि 28 अक्तूबर को वह सुबह खाना बना रही थी तभी उसकी बहू मोनम पत्नी पंकज व पकंज पुत्र सूरजपाल आये और बेवजह गाली-गलौज करने लगे,याने गाली देने से मना किया तो पास में पड़े डण्डे से उसको को उसके सौतेले पुत्र पकंज व बहू मोनम मारने-पीटने लगे,उसने मदद की गुहार लगाई तो अन्य घरवालों को आता देख  जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।

सविता ने बताया कि उसके पति अपनी पहली पत्नी को जलाकर मार चुके है और इसके पूर्व में भी उसके पति और सौतेले बेटे और बहु के द्वारा उसे बहुत मारा-पीटा गया है, कई बार जलाकर जान से मारने की कोशिश भी की गयी है।सविता ने एसपी को एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसे उसके पति,सौतेले बेटे और बहु से जान का खतरा बना हुआ है, और किसी भी समय कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तत्काल कोखराज थाना प्रभारी को महिला की मदद का आदेश दिया अजीसके बाद गांव पहुंची पुलिस ने संबंधित लोगो को कर्रा किया और परेशान न करने की हिदायत दी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor