कौशाम्बी,
भरवारी मेले में सुचारू रूप से बिजली सप्लाई की तैयारी में जुटा बिजली विभाग,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे के पुरानी बाजार का दशहरा मेला 08 और 09 नवंबर को प्रस्तावित है,दशहरा मेला के दौरान भीड़ भाड़ अधिक होती है और बिजली की सप्लाई अनवरत और सुचारू रूप से देने के लिए बिजली विभाग अभी से जुट गया है,बिजली विभाग के कर्मचारी ट्रांसफार्मर और झूलते हुए तारो को ठीक करने में जुट गए है।
नगर पालिका परिषद भरवारी का दशहरा मेला 8 और 9 को है,दशहरा और दीपावली के पूर्व कस्बे को सुचारू रूप से बिजली की अनवरत सप्लाई देने के लिए विभाग जुट गया है,विभागीय कर्मचारी अभी से झुकते हुए तारो और ट्रांसफार्मर में ढीले क्लंप को ठीक करने में जुट गए है।ताकि मेले के दौरान बिजली सप्लाई के कोई भी असुविधा न होने पाए।
भरवारी पावर हाउस के जेई चंद्रिका मौर्य ने बताया कि शासन के आदेश के क्रम में दशहरा मेला और दीपावली के मद्देनजर बिजली की सप्लाई अनवरत सुचारू रूप से देने के लिए झुकते और ढीले तारों को ठीक कराया जा रहा है,ट्रांसफार्म में लगे हुए क्लम्प को भी सही कराया जा रहा है जिससे की बिजली की सप्लाई बाधित न हो।