कौशाम्बी,
हरियाणा से बिहार जा रही एक कंटेनर ट्रक अंग्रेजी शराब UPSTF और सैनी पुलिस ने किया बरामद,
यूपी के कौशाम्बी जिले की सैनी कोतवाली पुलिस और UPSTF को बड़ी सफलता मिली है,पुलिस और STF की टीम ने हरियाणा से बिहार जा रही एक कंटेनर ट्रक को पकड़ा है,UP STF और सैनी पुलिस ने घेरा बंदी करके गुलामीपुर के पास अंग्रेजी शराब की ट्रक को पकड़ लिया।
ट्रक में लगभग एक करोड़ की अंग्रेजी शराब बरामद की है।पुलिस ने दो लोगो को अरेस्ट भी किया है।पुलिस और STF मामले ले जांच में जुटी हुई है।








