कौशाम्बी,
तेज रफ्तार स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन हुआ फेल,एक घंटे खड़ी रही ट्रेन,यात्री रहे परेशान,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तेज रफ्तार स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के इंजन में अचानक तकनीकी खराबी हो गई,जिसके चलते ट्रेन चालक ने ट्रेन को बिदनपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया और उच्च अधिकारियों को सूचना दी,लगभग एक घंटे बाद दूसरा इंजन प्रयागराज से आया,जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के बिदनपुर रेलवे स्टेशन के पास का है जहा जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली 12561 अप स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रैस ट्रेन जैसे ही प्रयागराज से सुबह लगभग 8.15 बजे निकली तो ट्रेन चालक को कुछ देर चलने के बाद इंजन में कुछ खराबी नजर आई, जिसके बाद भरवारी रेलवे स्टेशन पार करने के बाद इंजन में और अधिक खराबी की जानकारी होने पर चालक ने ट्रेन को 8.45 बजे बिदनपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया और अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी।
सूचना के लगभग एक घंटा बाद दूसरा इंजन प्रयागराज से आया और फिर दूसरे इंजन को जोड़कर ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।इस दौरान लगभग एक घंटे तक ट्रेन बिदनपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही ,इस दौरान यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।








