कौशाम्बी,
वाराणसी पुलिस ने मूरतगंज में गोतस्करी के आरोपी के घर पर चस्पा की नोटिस,
यूपी के कौशाम्बी जिले के संदीपनघाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज निवासी शकील अहमद पुत्र हबीब उल्ला पर वाराणसी के लंका थाने में गो तस्करी के मामले दर्ज है।वाराणसी पुलिस ने आरोपी गो तस्कर के घर पर नोटिस चस्पा की है।पुलिस के नोटिस चस्पा करने पर मोहल्ले में हड़कंप मचा रहा।
सोमवार को वाराणसी जनपद के लंका थाने के एसआई प्रशान्त गुप्ता ने हमराही सहित मूरतगजं पहुंचकर गौ तस्कर शकील अहमद पुत्र स्व0हबीब उल्ला के घर पर धारा 82 की कार्यवाई की नोटिस चस्पा किया।आरोपी गो तस्कर का एन बी डब्लू गिरफ्तारी वारन्ट भी न्यायालय से जारी है लेकिन आरोपी शकील फरार चल रहा है, जिसपर पुलिस ने नोटिस चस्पा की कार्यवाई की है।








