मां के ही कच्चे घर पर कब्जा कर रही बेटी,सांठगांठ कर हासिल कर लिया पीएम आवास,अधिकारियों के चक्कर लगा रही मां

कौशाम्बी,

मां के ही कच्चे घर पर कब्जा कर रही बेटी,सांठगांठ कर हासिल कर लिया पीएम आवास,अधिकारियों के चक्कर लगा रही मां,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है जहा एक मां जिसने ससुराल से प्रताड़ित अपनी शादीशुदा बेटी को शरण देकर रखा है अब वही बेटी अपनी ही मां के कच्चे घर पर कब्जा करने के लिए अमादा है,यही नहीं अपनी मां का कच्चा घर दिखाकर और प्रधान से सांठगांठ कर पीएम आवास भी हासिल कर लिया है।अब वही बेटी अपनी मां को बेघर कर रही है।पीड़िता बुजुर्ग मां अब अपना घर बचाने के लिए अधिकारियो के कार्यालय के चक्कर काट रही है।

मामला करारी थाना क्षेत्र के पारा हसन पर गांव का है जहा की रहने वाली बुजुर्ग गरीबुन निशा ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अपनी ही बेटी पर उसके कच्छे घर को कब्जा करने का आरोप लगाया है,पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी मैहलका की शादी उन्होंने करारी थाना क्षेत्र के ही पिंडरा निवासी चुन्नू के साथ 17 साला पहले किया था,लगभग 5 साल पहले मैहल्का अपने पति और ससुराल वालो से झगड़ा कर मायके आ गई थी,जिसको उसने सहारा देकर अपने घर पर रख लिया था,अब वही बेटी उसके कच्चे घर को सर्वे में दिखाकर प्रधान की मिलीभगत से पीएम आवास हासिल कर लिया और उसे ही बाहर कर घर पर कब्जा कर रही है।पीड़िता लगातार सभी के पास शिकायत लेकर जा रही है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor