UPSTF ने अतीक के शूटर साबिर की बहन से की पूछताछ,मृतक भाई जाकिर के पास मिले मोबाइल से जुटाए साक्ष्य

कौशाम्बी,

UPSTF ने अतीक के शूटर साबिर की बहन से की पूछताछ,मृतक भाई जाकिर के पास मिले मोबाइल से जुटाए साक्ष्य,

यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में यूपीएसटीएफ़ लगातार दबिश देकर कौशाम्बी के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्धों से पूछताछ कर रही है, एसटीएफ की टीम शुक्रवार को कोखराज के महमदपुर गांव पहुंची, जहा माफिया अतीक अहमद के शूटर साबिर की बहन गुड़िया से टीम ने पूछताछ की। बीते कुछ दिन पहले शूटर साबिर के भाई जाकिर का कई दिन पुराना शव मिला था,एसटीएफ टीम ने साबिर की बहन गुड़िया को उसके मृत भाई जाकिर के मोबाइल में सेव बातचीत की आडियो को सुनाते हुए आवाज की पहचान कराई। महत्वपूर्ण साक्ष्य इकट्ठा करने के बाद एसटीएफ चली गई।

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में एसटीएफ की जांच में पूरामुफ्ती के हटवा निवासी साबिर का नाम प्रकाश में आया है,पता चला कि वह माफिया अतीक अहमद का शूटर था। ऐसे में उसकी तलाश एसटीएफ के अलावा कौशाम्बी पुलिस ने भी की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।इसी बीच शूटर साबिर के भाई जाकिर का कई दिन पुराना शव बीते दिनों महमदपुर गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला था,जाकिर के पास से पुलिस को एक मोबाइल भी बरामद हुआ था । उसे कब्जे में लेकर कोखराज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई।

मामला सुर्खियों में आने के बाद कोखराज थाना पुलिस के अलावा एसटीएफ की टीम एक बार फिर सक्रिय हो गई,एसटीएफ टीम ने शुक्रवार को साबिर की बहन गुड़िया से पूछताछ की,बताया जा रहा है कि उसके मृतक भाई जाकिर के मोबाइल पर सुरक्षित बातचीत के आडियो को भी टीम ने उसकी बहन गुड़िया को सुनाया और महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर चली गई।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor