कौशाम्बी,
रेप पीड़िता की सरेआम कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या के बाद ADG और IG ने किया घटनास्थल का निरीक्षण ,
यूपी के कौशाम्बी जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र के ढेरहा गांव में सोमवार की शाम को रेप पीड़िता और उसके परिजनों पर समझौता नही करने पर सरेआम रेप पीड़िता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या किए जाने की घटना से जिले में हड़कंप मच गया,पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुटी हुई है।
वही घटना के बाद देर रात प्रयागराज जोन एडीजी भानु भास्कर व आईजी रैंज प्रयागराज चंद्र प्रकाश ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा मृतक के परिजनो से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच एवं घटना के यथाशीघ्र अनावरण कराने हेतु आश्वासन दिया ।
इस दौरान एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव,एएसपी समर बहादुर और सीओ सहित तमाम पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।








