कौशल विकास मिशन सेंटर से गार्ड और चौकीदार तैनात होने के बावजूद गायब हो गए 13 लैपटॉप,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी,

कौशल विकास मिशन सेंटर से गार्ड और चौकीदार तैनात होने के बावजूद गायब हो गए 13 लैपटॉप,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बेरोजगार छात्र छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के माध्यम से कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी जा रही है,कौशल विकास मिशन के प्राइवेट सेंटर से 13 लैपटॉप गायब हो गए,केंद्र संचालक और ट्रेनर ने पुलिस से शिकायत की,शिकायत के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच में जुट गई है।

मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज पल्हाना कछार स्थित राजकीय हाई स्कूल का है जहा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का सेंटर चल रहा है,इस सेंटर पर गार्ड और चौकीदार भी संस्था की तरफ से तैनात किया गया है,इसके बावजूद मंगलवार को सुबह सेंटर खुला तो कुल 19 में से 13 लैपटॉप कंप्यूटर लैब से गायब मिले,कंप्यूटर सेंटर के संचालक और ट्रेनर की शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किए और मामले की जांच में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor