भरवारी नया बाजार के दशहरा मेले में सीमित बॉक्स के साथ धीमी आवाज में बजेगा डीजे,प्रत्येक चौकी पर 10 वेलेंटियर होंगे तैनात

कौशाम्बी,

भरवारी नया बाजार के दशहरा मेले में सीमित बॉक्स के साथ धीमी आवाज में बजेगा डीजे,प्रत्येक चौकी पर 10 वेलेंटियर होंगे तैनात,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे के नया बाजार दहहरा मेला बुधवार और गुरुवार को आयोजित है,मेले में शांति व्यवस्था और सुरक्षा के संबंध में सीओ सिराथू ने भरवारी पुलिस चौकी में मेला कमेटी और चौकी कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की,बैठक में मेला को सकुशल और शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर चर्चा की गई,इस दौरान सीओ ने सभी चौकी कमेटी के पदाधिकारियों को सीमित साउंड बॉक्स के साथ धीमी आवाज में डीजे बजाने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए।

भरवारी कस्बे के नया बाजार क्षेत्र का दशहरा मेला बुधवार व गुरूवार को आयोजित किया गया है, दो दिवसीय दशहरे मेले को लेकर भरवारी चौकी में सीओ सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने मेला कमेटी व चौकी कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सीओ ने कमेटी के लोगों से अपील करते हुए कहा कि दशहरे के दौरान डीजे और साउंड धीमी आवाज़ में बजाएं, साथ ही चौकी उठाने वाले कमेटी के लोग डीजे में निर्धारित मानक के अनुरूप ही साउंड लगाकर डीजे बजाने को निर्देश दिया।

उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर मेले में निर्धारित मानक के अनुसार डीजे न बजा तो कमेटी के पदाधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के साथ-साथ डीजे संचालक के खिलाफ़ कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने सभी मेला और चौकी कमेटी के पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर नोट कर सख्त हिदायत भी दी है।

बैठक के दौरान नया बाज़ार रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जीतेन्द्र केसरवानी, महामंत्री वेद प्रकाश केसरवानी उर्फ डैनी, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार, सभासद प्रतिनिधि शंकर लाल केसरवानी, तुषार केसरवानी, शैलेन्द्र केसरवानी उर्फ पन्नू सहित कमेटी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor