कौशाम्बी में मोबाइल टावर चोरी मामले में नया ट्विस्ट,एसपी ने कहा झूठी चोरी की दर्ज कराई गई है FIR,होगी कार्यवाई

कौशाम्बी,

मोबाइल टावर चोरी मामले में नया ट्विस्ट,एसपी ने कहा झूठी चोरी की दर्ज कराई गई है FIR,होगी कार्यवाई,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सदियों घाट थाना क्षेत्र के उजिहिनी गांव में लगे मोबाइल कंपनी के पूरे टावर के ही चोरी हो जाने की FIR दर्ज होने के बाद हड़कंप मच गया,मोबाइल टावर चोरी होने की जब एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जांच कराई तो मामला पूरी तरह से झूठा निकला,एसपी ने कहा झूठा मामला दर्ज कराने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

GTL इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने जनपद में कई स्थानों पर मोबाइल कंपनियों को नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए अपने मोबाइल टावर लगा रखे है,कंपनी ने अपना एक मोबाइल टावर संदीपन घाट थाना क्षेत्र के उजीहिनी गांव  उबैद उल्ला पुत्र मजीद उल्ला के खेत में लगाया था, जिसकी चोरी हो जाने की एक FIR कंपनी के टेक्नीशियन राजेश यादव ने संदीपन घाट थाना में दर्ज कराई है,FIR में पूरा मोबाइल टावर ही चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है,जिसमे मोबाइल का पूरा टावर जिसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपए बताई गई वह 9 महीने पहले चोरी हुआ बताया गया।

पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद जब सो बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने इसकी जांच कराई तो मामला झूठा निकला,एसपी ने बताया कि मोबाइल टावर कंपनी के लोग जनवरी 2023 में जमीन मालिक से मामला बिगड़ जाने पर खुद ही मोबाइल टावर के सारे सामान खोलकर ले गए थे,और वह कभी थाने कोई शिकायत करने ही नही आए,और उनके ही कर्मचारी द्वारा मार्च 2023 की घटना दिखाकर आनलाइन FIR दर्ज कराई गई है,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा चोरी की घटना पूरी तरह से झूठी है ,गलत मामला दर्ज कराने वालो पर कार्यवाई की जायेगी।

वही मोबाइल टावर चोरी मामले में कयास लगाए जा रहे है कि कही इंश्योरेश कम्पनी से क्लेम की रकम के लिए तो इस तरह की FIR दर्ज कराई गई है,बहरहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है,जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor