कौशाम्बी,
थ्रिल जोन लखनऊ हाफ मैराथन में कौशाम्बी के खिलाड़ी ने ब्रांज मेडल जीतकर बढ़ाया जिले का सम्मान,
यूपी के कौशाम्बी जिले के राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स गोल्ड मेडलिस्ट महेश कुमार गौतम उर्फ महेश बाबू ने थ्रिल जोन लखनऊ हाफ मैराथन में प्रतिभाग करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रांज मेडल अपने नाम कर जनपद का नाम रोशन किया है। दिव्यांग महेश कुमार गौतम पहले भी कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुके हैं। जो एक राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ी हैं।दिव्यांग महेश बाबू गौतम के घर पर बधाइ देने वालो का तांता लगा हुआ है।
थ्रिल जोन लखनऊ हाफ मैराथन में सोमवार को 1000 एथलीटों ने हिस्सा लिया। भारत के विभिन्न राज्यों मध्य प्रदेश, बेस्ट बंगाल, आदि राज्यों के साथ ही कुछ विदेशी दिव्यांग (विकलांग) एथलीटों ने भी इस मैराथन में भाग लिया। दिव्यांगो की मैराथन दौड़ 05 किलोमीटर की थी।जिसमे ब्रांज मेडल जीतकर परिवार और कौशाम्बी जिले का मान बढ़ाया है।