कौशाम्बी सांसद ने कड़ा धाम कॉरिडोर बनाए जाने एवम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाने की राज्यपाल से की मांग

कौशाम्बी,

सांसद ने कड़ा धाम कॉरिडोर बनाए जाने एवम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाने की राज्यपाल से की मांग,

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कौशाम्बी जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर है,राज्यपाल कौशाम्बी जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई तथा रात्रि प्रवास भी मां शीतला अतिथि गृह सयारा में किया।इस दौरान भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री एवम कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने राज्यपाल से मुलाकात कर जनपद के विकास में प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की तथा राज्यपाल से शक्तिपीठ कड़ा धाम में कॉरिडोर बनाए जाने व आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयो का मानदेय बढ़ाए जाने की मांग की।

सांसद ने 51 शक्तिपीठ में शामिल माता शीतला के मंदिर कड़ा धाम के पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व को बताते हुए कहां कि यदि कड़ा धाम को कॉरिडोर बना दिया जाए तो प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी तथा जनपद के लोगों को धार्मिक पर्यटन के रूप में एक बड़े आय का स्रोत भी बनेगा, साथ ही जनपद का पिछड़ापन भी इससे दूर किया जा सकता है और जो यहां के निवासी दूसरे प्रदेशों में जाकर रोजगार की तलाश करते हैं उन्हें दूसरे प्रदेशों में जाकर भटकना नहीं पड़ेगा और रोजगार के नए-नए अवसर उक्त कॉरिडोर के निर्माण से खुलेंगे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor