राजू पाल हत्याकांड के फरार आरोपी अब्दुल कवि के करीबियों के घर पर पुलिस ने मारा छापा,कई असलहे और कारतूस बरामद,5 अरेस्ट

कौशाम्बी,

राजू पाल हत्याकांड के फरार आरोपी अब्दुल कवि के करीबियों के घर पर पुलिस ने मारा छापा,कई असलहे और कारतूस बरामद,5 अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन मे एएसपी समर बहादुर, सीओ मंझनपुर योगेंद्र कृष्ण नारायण,सीओ चायल श्यामकांत,सीओ सिराथू डा.के.जी सिंह व 11 थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार को राजू पाल हत्याकांड के आरोपी इनामिया/भगोड़ा/वांछित अभियुक्त अब्दुल कवी व वांछित अब्दुल वली पुत्र गण अब्दुल गनी नि0 गण भकन्दा की तलाश में दबिश दी।दबिश के दौरान ग्राम भकन्दा में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल कादिर जो कि वांछित अभियुक्त अब्दुल कवि का सगा भाई था,उसको सहयोग तथा शरण देने वाले 5 अभियुक्तों के पास से कुल 8 अदद लाइसेंसी शस्त्र व एक अदद तमंचा अवैध रुप से बरामद हुए। गौरतलब है कि उक्त पांचों अभियुक्त का हथियारों के साथ प्रदर्शन और भय का वातावरण पैदा करने का फोटो अब्दुल कादिर के साथ पूर्व में विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन की कार्यवाही में प्राप्त हुआ था।

पुलिस ने निम्नलिखित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है..

1.निजामुद्दीन पुत्र अब्दुल मजीद नि0 ग्राम भकन्दा थाना सरायअकिल जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 45 वर्ष
2. अजमल पुत्र जुल्फकार नि0 डिह्वा कटैया थाना सरायअकिल जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 45 वर्ष
3. शाहिद उर्फ राजू पुत्र अब्दुल रशीद नि0 भकन्दा थाना सरायअकिल जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 35 वर्ष
4. बिलाल पुत्र लियाकत अली नि0 बेरुई थाना सरायअकिल जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 23 वर्ष
5. मो0 असलम पुत्र अब्दुल सलाम नि0 भकन्दा थाना सरायअकिल जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 30 वर्ष

पुलिस ने इनके पास से
1. तीन अदद SBBL बन्दूक 12 बोर
2. तीन अदद DBBL बन्दूक 12 बोर
3. दो अदद रायफल 315 बोर
4. एक अदद तमंचा 315 बोर
5. 12 बोर के कुल 69 अदद जिन्दा कारतूस
6. 315 बोर के कुल 24 अदद जिन्दा कारतूस व सात अदद खोखा कारतूस बरामद किया है।पुलिस ने सभी को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया है,जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor