कौशाम्बी,
यूक्रेन से सकुशल घर वापस लौटा प्रमोद, प्रमोद ने भारत सरकार और पत्रकारों को दिया धन्यवाद,
यूक्रेन से सकुशल कौशाम्बी लौट आया है MBBS का छात्र प्रमोद कुमार,प्रमोद कुमार ने भारत सरकार समेत पत्रकारों को धन्यवाद दिया है,सकुशल घर लौटे बेटे को देख माता पिता व परिवारीजनों की आंखें भर आईं, MBBS की पढ़ाई करने के लिए सिराथू तहसील के सैद राजेपुर गांव का छात्र प्रमोद कुमार यूक्रेन गया था।घर वापस लौटने पर ग्रामीणों और परिवार के लोगो ने खुशी जताई है।








