सिराथू के सचिन जायसवाल का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ चयन,परिजनो में खुशी की लहर

कौशाम्बी,

सिराथू के सचिन जायसवाल का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ चयन,परिजनो में खुशी की लहर,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू के रहने वाले सचिन जायसवाल का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन होने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी,सचिन जायसवाल की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा सैनी के एस. ए. वी. इंटर कालेज से हुई है। इन्होने अपनी बी ए, एम ए, की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूर्ण की है तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर डी डी कौशिक के निर्देशन में अपना शोध कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में प्रवक्ता नागरिक शास्त्र के पद पर जनपद फतेहपुर के चौधरी रामेश्वर सिंह शिवबालक सिंह इंटर कालेज बेलाईं में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।बचपन से एक प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं। इनकी सम्पूर्ण शिक्षा दीक्षा अत्यंत विषम परिस्थितियों पूर्ण हुई है। इनकी मेहनत रंग लाई आज इनका चयन असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ है। ये अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं सभी गुरुजनों को देते हैं जिनके मेहनत से यह सब संभव हुआ है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor