CSJMU कानपुर के छात्रों को अब किसी सर्टिफिकेट के लिए नही जाना पड़ेगा यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी यह करने जा रही व्यवस्था

उत्तर प्रदेश,

CSJMU कानपुर के छात्रों को अब किसी सर्टिफिकेट के लिए नही जाना पड़ेगा यूनिवर्सिटी,यूनिवर्सिटी यह करने जा रही व्यवस्था,

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) कानपुर के छात्रों को डिग्री, मार्कशीट, ट्रांसक्रिप्ट, प्रोविजनल, माइग्रेशन सर्टिफिकेट अथवा सत्यापन के लिए यूनिवर्सिटी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी,इसके लिए यूनिवर्सिटी छात्रों को सारी सुविधाएं आनलाइन करने जा रहा है।छात्र इन सभी सर्टिफिकेट के लिए आनलाइन आवेदन करने कर सकते हैं।

यूनिवर्सिटी में अब छात्रों का काम घर बैठे होगा, उन्हें डिग्री, अंकतालिका, ट्रांसक्रिप्ट, प्रोविजनल, माइग्रेशन, सत्यापन के लिए और न ही आवेदन करने के लिए विवि आना पड़ेगा और न ही किसी तरह की त्रुटि सुधारने के लिए,यह सभी डैक्यूमेंट भी उनके घर पर डाक द्वारा पहुंचेंगे।

कानपुर यूनिवर्सिटी ने छात्रों के लिए फेसलेस योजना लागू कर दी है, जिसका लाभ छात्रों को दिसंबर से  मिलना शुरू हो जाएगा। छात्रों को यह सुविधा देने वाला प्रदेश का पहला विवि होगा।

यूनिवर्सिटी तकनीक के माध्यम से छात्रों की समस्या को निरंतर कम करने का प्रयास कर रहा है। डिग्री, अंकतालिका समेत अन्य जरूरी दस्तावेजों के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा देने के बाद विवि प्रशासन ने घर तक भेजने की जिम्मेदारी भी ले ली है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor