कौशाम्बी,
बकरी चराने गए मासूम बच्चे की तालाब में डूबकर मौत, परिजनो में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले के करारी थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में एक 06 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबकर मौत हो गई है। बच्चा दोस्तों के साथ बकरी चराने बाहर मैदान की तरफ गया था,वहा वह तालाब में दोस्तों के साथ नहाने लगा, नहाते समय वह अचानक से गहरे पानी में चला गया और डूब गया । परिजनों ने काफी खोजबीन किया। एक युवक ने तालाब में कूदकर देखा तो बच्चा तालाब में डूबा हुआ था,युवक ने बच्चे को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
करारी थाना क्षेत्र के नेवारी गांव निवासी चरण सरोज का 6 वर्षीय बेटा हनी सोमवार को शाम को खेत की तरफ बकरी चराने गया था। बकरी चराने के दौरान ही वह एक तालाब में नहा रहा था।तभी वह तालाब में डूब गया। परिजनों ने खेत की तरफ काफी खोजबीन किया। तालाब के किनारे देखा तो हनी का कपड़ा पड़ा हुआ था। गांव के ही एक युवक ने तालाब में कूदकर हनी को बाहर निकाला लेकिन तब तक हनी की जान जा चुकी थी। इधर हनी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।








