15484 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस का अचानक इंजन हुआ फेल,तेज रफ्तार में रुकी ट्रेन मचा हड़कंप

कौशाम्बी,

15484 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस का अचानक इंजन हुआ फेल,तेज रफ्तार में रुकी ट्रेन मचा हड़कंप,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मनोहरगंज रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली से अलीपुर द्वार जाने वाली 15484 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस का इंजन तकनीकी खराबी के चलते फेल हो गया,ट्रेन दो घंटे से अधिक समय तक मनोहरगंज रेलवे स्टेशन के पास खड़ी रही,रेलवे पुलिस और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षा दी,प्रयागराज से दूसरा इंजन आने के बाद दो घंटे दस मिनट के बाद  ट्रेन रवाना हो गई,इस दौरान कई एक्सप्रेस और मालगाड़िया भी प्रभावित हुई।

कोखराज थाना क्षेत्र के मनोहरगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन नंबर 15484 डाउन का इंजन तकनीकी खराबी के चलते फेल हो गया , सूचना पर RPF SI सुरेंद्र पासवान हमराह स्टाफ के तुरन्त मौके पर पहुंचे और लोको पायलट से संपर्क किया,लोको पायलट ने बताया की इंजन में तकनीकी खराबी के कारण इंजन फेल हो गया है,लगभग दो घंटे बाद प्रयागराज से दूसरा इंजन आया तो ट्रेन को 20.29 बजे लेकर गंतव्य को रवाना किया गया।

ट्रेन संख्या 15484 महानंदा एक्सप्रेस शुक्रवार की रात 18.22 बजे आकर 18.23 बजे भरवारी स्टेशन से प्रस्थान करने के उपरांत समय 18.28 बजे लोको नम्बर NCR WAP7 CNB 37105 फेल होने के कारण खंभा नंबर 860/28-26 पर खड़ी हो गई। बाद दूसरा इंजन नम्बर WAG 7 NR 27627 आने पर ट्रेन को 20.29 बजे गंतव्य को रवाना किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor