जौनपुर में तीन सालो से गिरा हुआ पीपल का सूखा पेड़ अचानक से हुआ खड़ा,लोगो ने शुरू की पूजा अर्चना

जौनपुर,

जौनपुर में तीन सालो से गिरा हुआ पीपल का सूखा पेड़ अचानक से हुआ खड़ा,लोगो ने शुरू की पूजा अर्चना,

यूपी के जौनपुर जिले में अजीबो गरीब मामला सामने आया है,जहा तीन सालो से एक पीपल का सूखा पेड़ गिरा हुआ था वह अचानक से खड़ा हो गया,जैसे ही ग्रामीणों को पीपल का सूखा गिरा हुआ पेड़ खड़े होने की खबर मिली लोगो की भीड़ जमा होने लगी,लोगो ने उस पेड़ की पूजा करनी शुरू कर दी।लोगो ने इसे भगवान का चमत्कार माना है और पूजा करनी शुरू कर दी।ग्रामीणों की भीड़ और अन्य गांव के लोगो के आने से वहा मेला लगने लगा है।

नेवढ़िया थाना क्षेत्र के काजीहद गांव में तीन सालों से गिरा हुआ सूखा पेड़ अपने आप खड़ा हो गया। पीपल के पेड़ के खड़े होने की बात जंगल के आग की तरह फैल गई ।हजारों लोग इस आश्चर्यजनक घटना को देखने पहुँच रहे है। गांव के लोगों ने पेड़ के पास पूजा अर्चना करना भी शुरू कर दिया है।गांव में मेला जैसी भीड़ लग रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor