पत्रकार के पिता की हत्या के आरोपी पर नाबालिग साबित होने को कोर्ट में लगाई गई फर्जी टीसी मामले में कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

कौशाम्बी,

पत्रकार के पिता की हत्या के आरोपी पर नाबालिग साबित होने को कोर्ट में लगाई गई फर्जी टीसी मामले में कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन बाजार में सरे शाम हुई हत्या मामले के हत्या केस के आरोपी को नाबालिग घोषित कराने के लिए दी गई अर्जी खुद आरोपी और उसके पिता के लिए बवाल-ए-जान बन गई। अर्जी के साथ दाखिल की गई स्कूल टीसी फर्जी पाए जाने पर एडीजे फर्स्ट शिवानंद सिंह ने मामले में थानाध्यक्ष कोखराज को एफआईआर दर्ज करके विवेचना करने का आदेश दिया है।

अपर जिला शासकीय अधिवक्ता अनिरुद्ध कुमार मिश्र ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन बाजार में 23 जनवरी 2020 को खालिसपुर निवासी जफर उल्ला को कुछ बालू माफियाओं ने पत्रकार मोहम्मद शारुख द्वारा बालू खनन की खबर कवरेज करने की पुरानी रंजिश के चलते ईंट व चापड से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जफर उल्ला की इसके दूसरे दिन ही मौत हो गई थी। मामले में मृतक के लड़के  शाहरुख ने नसीम अख्तर खालिसपुर के साजिश तहत बघेलापुर निवासी वसीम अख्तर, दानिश, वारिस व रहीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

मामले में मुख्य आरोपित अब्दुल रहीम को नाबालिग करार देने के लिए उसके पिता मुकीम उद्दीन सिद्दिकी ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। वादी के अधिवक्ता आनंद शुक्ला ने अर्जी का विरोध किया। इस पर कोर्ट ने अर्जी के साथ दाखिल किए गए प्रपत्रों की जांच कराई तो प्राथमिक विद्यालय राला की टीसी फर्जी पाई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने थानाध्यक्ष कोखराज को एफआईआर दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor